दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में भारत के महारथी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया , जिसमे देश के 15 राज्यों से आए हुए अलग अलग क्षेत्रों के 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । सम्मान के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरु हुआ था जिसमें लगभग 688 लोगों ने पूरे देश से नामांकन किया था , निर्णायक टीम के द्वारा 50 लोगों का चयन तमाम प्रक्रियाओं के बाद किया गया ,
दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुवात कोरियोग्राफर गरिमा सिंह , व गोलू ठाकुर के गणेश वंदना से हुई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे श्री राज्यवर्धन सिंह परमार ( राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना ) , स्वाती सैनी ( मॉडल, पेरेंटिंग कोच , एस्ट्रोलॉजर ) , दीपक गर्ग (फाउंडर कोरचैंप टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ) , डॉ गणेश दुबे ( तंत्राचार्य स्प्रिचुअल गुरु , वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ) , किरण सेठी ( सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस ) , डॉ. के मदन गोपाल वरिष्ठ सलाहकार (स्वास्थ्य) नीति आयोग भारत सरकार , बलविंदर सिंह बिंद्रा ( डिप्टी हेड गवर्नमेंट अफेयर्स ) , विशाल सिंह ( फ़ूड मैन ऑफ इंडिया ) , विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) , पीयूष गोयल ( मिरर इमेज मैन ऑफ इंडिया ) ने शिरकत की , जो अतिथि कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए उन्होंने वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की ।
कार्यक्रम में भारत के महारथी सम्मान से इंटरनेशनल ट्रांस ब्यूटी क्वीन नाज जोशी , लेडी सिंघम ऑफ़ दिल्ली पुलिस किरण सेठी , नीति आयोग के स्वास्थ्य सलाहकार के. मदन गोपाल , सुप्रीम कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता जूही अरोरा , मिस यूनिवर्स मिडल एशिया 2019 डॉ चेतना अग्रवाल , इरिक गुरुंग सैनिक डायरेक्टर हेल्थ फॉर किड्स दार्जिलिंग एनजीओ , शिवकुमार डायरेक्टर डेल्टा 300 सिक्योरिटी कंपनी , एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा फाउंडर प्रेसिडेंट नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन , पेप माइंड कंपनी के माइंड ट्रेनर विनोद फुटेला , मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से डॉ गुरबीर सिंह खेरा , लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप खरे फाउंडर गरीब की गुल्लक फाउंडेशन , ईसीपीएफओ के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राकेश चंद्र अग्रवाल , दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ लीगल सलाहकार एडवोकेट राजेंद्र पाल सिंह, फॉर्मर सिक्योरिटी एडवाइजर गृह मंत्रालय भारत सरकार फॉर्मर एडवाइजर नहाई ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल , वेव्स वूमेन एंपावरमेंट ट्रस्ट की फाउंडर बबीता तिवारी , चाइल्ड हैप्पीनेस फाउंडेशन की डायरेक्टर पारुल शर्मा , ऊषा पाइप एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संजय गुप्ता , भारत समाचार न्यूज़ के वरिष्ठ एंकर आलोक राजा , क्रेड लघु उद्योग भारती कंपनी अमेठी के डायरेक्टर चेयरमैन इंजी. संजय सिंह , शिव होम ट्यूटर के डायरेक्टर प्रकाश गुप्ता , डीन फॉर्मेसी डीएसएसओपी कॉलेज सिद्धार्थनगर डॉ एसएस पांडे , फाउंडर पार्टनर मुकुल गर्ग एंड एसोसिएट्स डॉ सीए मुकुल गर्ग , स्माइल लाइन डेंटल क्लिनिक कानपुर के डायरेक्टर डॉ आकाश श्रीवास्तव , ग्वालियर मध्य प्रदेश से एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जेसीआई इंडिया 2021 रही कविता सोनी , ग्रामालय के डायरेक्टर सुभाष मानव , वेवटेक इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड एवं वेब टेक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप शाह , मोटिवेशनल स्पीकर नीति आयोग से मेंटर ऑफ चेंज वीरेंद्र शर्मा , फाउंडर प्रेसिडेंट ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया डॉ गौरव गुप्ता.