महिला काव्य मंच जमशेदपुर इकाई
तिथि-21 अक्टूबर 2022 विषय –स्वतंत्र
सदस्य संख्या –7
माध्यम-ऑनलाईन

रिपोर्ट–अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की पू. सिहभूंम इकाई की गोष्ठी संस्थापक आदरणीय नरेश नाज जी के संज्ञान में 21 अक्टूबर 2022 ऑनलाइन आयोजित किया गया ।यह जमशेदपुर इकाई की कार्यकारिणी के गठन के बाद की दूसरी मासिक गोष्ठी रही,
हम सबों के लिए सबसे ज्यादा खुशी का अवसर रहा,महिला काव्य मंच की हमारी मुख्य अतिथि रही प्रदेश उपाध्यक्ष आ सुरिंदर कौर नीलम जी एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्षा मोना बग्गा जी की विशेष रूप से आभारी हूँ ,जिन्होंने हमारा आमंत्रण स्वीकार किया।
जमशेदपुर इकाई की अध्यक्षा अंकिता सिन्हा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।बीनी जी की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ।
शोभा किरण जो इकाई की उपाध्यक्षा भी हैं, के बेहतरीन संचालन में कार्यक्रम को नयी ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम में आ शकुंतला शर्मा जी,विंध्यवासिनी तिवारी बिन्नी जी,मोना बग्गा जी, नीलम जी सुनीता बेदी जी,अंकिता सिन्हा जी,लता मानकर प्रियदर्शिनी,शोभा किरण जी बेहतरीन प्रस्तुति दी मोना बग्गा जी एंव नीलम जी इस कार्यकारिणी की सभी सदस्याओं का दिल खोल कर स्वागत किया,तथा इसके सुचारु रूप से चलने के लिए सुझावों के साथ साथ अपने आशीर्वचनों से भी अनुगृहीत किया।