
। ब्रदर्स मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता बी एन तिवारी और लेखक निर्देशक प्रेम सागर सिंह की भोजपुरी फ़िल्म प्यार ना माने हार का पोस्ट प्रोडक्शन ज़ी फोकस स्टूडियो मुम्बई में पूरा हो गया । निर्माता बी एन तिवारी ने बताया कि जल्द ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर रिलीज करेंगे । इसमे मुख्य भूमिका में विनीत तिवारी , देव सिंह , सोनाली मिश्रा , अरुन सिंह काका , रिंकू भारती गोस्वामी , साहब लाल धारी, इन्द्रसेन यादव, उपेंद्र चौधरी , नीतू चौहान , आर एस तिवारी आदि है । म्यूजिक बाबू साहब का है , और गीत लिखे है प्रेम सागर सिंह ने । फ़िल्म की स्टोरी और मेकिंग को लेकर निर्माता , और निर्देशक दोनों बहुत उत्साहित है । कि लोगो को फ़िल्म पसंद आएगी ।।