72 घंटे में सुनवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनी
रांची: आज दिनांक 7 दिसंबर को झारखंड कलाकार संघर्ष मोर्चा द्वारा कलाकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक ऑड्रे हाउस से मुक्त की गई। यहां पर रांची शहर के विभिन्न विधानों से जुड़े वरिष्ठ कलाकार एवं युवा कलाकार एवं महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दीपक लोहार ने सभी कलाकारों के आपस में परस्पर संबंध संबंधी गड़बडि़यां कीं। इसके बाद सभी कलाकारों ने अपनी बातों को रखा। सभी ने कहा कि झारखंड झारखंड से ही स्थानीय कलाकारों के साथ भेदभाव हो रहा है। कलाकारों को मंच तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। आर्यभट्ट हाउसगार, आद्रे हाउस, सहित कई थिएटर हैं, लेकिन रंग भरने के लिए रेंट देने के लिए बहुत अधिक कर दिया गया है, जिस कारण से स्थानीय कलाकारों में सरकार और जंपिंग अधिकारियों के खिलाफ रोष है। सभी कलाकारों ने सरकार से मांग की है कि जू ऑड्रे हाउस कलाकारों के लिए नि: शुल्क लिया जाए और इसके साथ ही जो सामान उपलब्ध कराया जाए वह भी देने की बात कहता है। मुख्य रूप से डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिकेत भरद्वाज, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक संजय लाल, दीपक लोहार, बुजुर्ग रंगकर्मी कमल बोस, वरिष्ठ रंगकर्मी सब्सक्राइबर, वरिष्ठ रंगकर्मचारी अनिकेत भरद्वाज, वरिष्ठ कलाकार शिशिर पंडित सहित सभी पहलुओं से अवगत हैं और अंत धन्यवाद में मामूली रंगकर्मी परवेज कुरैशी ने किया।
कलाकारों की मुख्य मांगे:
1.आड्रे हाउस को अविलंब कला भवन के रूप में परिवर्तित कर कलाकारों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए।
2. लोक उपक्रम के आर्थिक सहयोग न सभागारों को सीएसआर योजना के अंतर्गत उपलब्ध करायी जाए ।
3. इस क्षेत्र के सभी सांसदों, विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाये।
इन कलाकारों ने लिया हिस्सा:
रंगकर्मी दीपक लोहार , डॉ सुशील कुमार अंकन, उमेश चंद्र मिश्रा , रीना सहाय , शशि कला , राजीव थपेड़ा, सुमेधा चौधरी, डॉ प्रणव कुमार बब्बू, परवेज कुरेशी, दीपक चौधरी, शंकर पाठक, नीरज कुमार , राजीव सिन्हा, जयदीप सहाय , शिशिर पंडित , कीर्ति , शंकर वर्मा, नरेश प्रसाद , सूरज मयदा, राजीव सिन्हा, मृणालिनी अखौरी, बबली कुमारी , झरना चक्र, निलय सिंह , विश्वनाथ प्रसाद, प्राग भूषण, राकेश रमण , अभिराज कुमार, अभिषेक चंद्र गुप्ता, मिथलेश पाठक, अनिकेत भारद्वाज, कैलाश मानव, विनोद कुमार जायसवाल, कृष्णा सारथी, संजय कुमार टोप्पो, उज्जवल रॉकी , बजरंग कुमार शर्मा, प्रमोद करमाली, अरुण नायक, ऋषिकेश, संजय शिवम, गणेश रंजन, देव संकल्प ठाकुर, डा.कमल कुमार बोस , संदीप नाग, विनय मुर्मू, रानावि काजल मुंडू सहित कई और कलाकार उपस्थित थे।
भवदीय
डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
9431389638
9534100186