मोटा तगड़ा लगाएंगे जो फाईन रे
तेरी रोवेगी कोरोना कोरोनाईन रे।
लिये चीन का झण्डा पगले दुनिया घूम रहा है
बिना भार्या सुखी सुखी तु मन में झूम रहा है
अपनी नादानी में पगले सबको चूम रहा है।
बेटा गलत पकड़ गया लाईन रे
तेरी रोवेगी कोरोना कोरोनाईन रे।
हमने झाड़ू पोछा मारा दाल पकाई घर में
चोटी गूथी पेर दबाए तेल लगाया सर में
तु क्या सोचे काम किया सब हमने तेरे डर में
मेरी तगड़ी है सुन चौधराईन रे
तेरे रोवेगी कोरोना कोरोनाईन रे।
लाखों टाल दिये हैं तूने तु भी जल्द टलेगा
भारत भू पर ही ये तेरा सारा अहम जलेगा
माल है चीनी हमें पता है ज्यादा नही चलेगा।
चली जाएगी मिनटो में शाईन रे
तेरी रोवेगी कोरोना कोरोनाईन रे।
तुझको खुद कोरोना हो जाए तो पता लगेगा
खांस खांस बैचेनी होगी पूरी रात जगेगा
तुझे ठगेंगी तेरी सांसे फिर तु किसे ठगेगा।
तुझे कोन करेगा क्वारनटाईन रे
तेरी रोवेगी कोरोना कोरोनाईन रे।